मोटोरोला भारतीय बाजार में अपना दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion लॉन्च करने जा रहा है। इनकी लॉन्चिंग 17 अगस्त को की जानी है। फोन बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। Flipkart पर दोनों फोन्स को लिस्ट कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में इन स्मार्टफोन्स के सभी प्रमुख फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। तो आइए जानते हैं इनकी ज्यादा डिटेल्स:
Motorola Edge 20 के संभावित फीचर्स
कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर दावा किया है कि यह भारत का सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन होगा। इसकी मोटाई सिर्फ 6.99mm होगी। तस्वीरों में देखने पर भी फोन काफी प्रीमियम नजर आ रहा है। इसमें पीछे तीन रियर कैमरा सेटअप और मेटल बॉडी फ्रेम देखा जा सकता है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करेगा। इसमें 8GB रैम और Snapdragon 778 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा। खास बात है कि इसमें 30X जूम की सुविधा भी दी जाएगी। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कम करेगा। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Motorola Edge 20 Fusion के संभावित फीचर्स
मोटोरोला एज 20 फ्यूजन के फीचर्स का खुलासा भी फ्लिपकार्ट पर हो गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा। फोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 720 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। मोटोरोला एज 20 फ्यूजन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। मोटोरोला एज 20 फ्यूजन में 5,000mAh की बैटरी के साथ-साथ 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
new ad