Sunday , November 24 2024

अफगानिस्तान: तालिबानियों के कब्जे वाले क्षेत्र में फंसे थे 3 भारतीय इंजीनियर, एयर रेस्क्यू किया गया

अफगानिस्तान में अफगान सुरक्षा बलों के नियंत्रण के बाहर वाले इलाके में एक परियोजना स्थल पर काम करने वाले तीन भारतीय इंजीनियरों को हाल में विमान के जरिए वहां से सुरक्षित निकाला गया। काबुल में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दूतावास ने नए सुरक्षा परामर्श में इंजीनियरों को वहां से सुरक्षित निकाले जाने का हवाला देते हुए अफगानिस्तान में सभी भारतीयों से देश में हिंसा में वृद्धि को देखते हुए उसके द्वारा बताए गए उपायों का सख्ती से पालन करने को कहा है। पता चला है कि इंजीनियर उस इलाके में काम कर रहे थे जो तालिबानियों के कब्जे में है।

दूतावास ने नए परामर्श में कहा, हाल में ऐसा मामला सामने आया कि सरकारी सुरक्षा बलों के नियंत्रण के बाहर वाले एक इलाके में बांध परियोजना स्थल पर काम करने वाले तीन भारतीय इंजीनियरों को आपात जरूरत के मद्देनजर विमान के जरिए सुरक्षित निकाला गया। यह संज्ञान में आया है कि भारतीय नागरिक, दूतावास की सलाह पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और वहां रहकर खुद को खतरे में डाल रहे हैं।

परामर्श में कहा गया, काबुल स्थित भारतीय दूतावास एक बार फिर सभी भारतीय नागरिकों को समय-समय पर प्रदान की जाने वाली सुरक्षा सलाह में उपायों का पूरी तरह से पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। दूतावास ने 29 जून, 24 जुलाई और 10 अगस्त को अलग-अलग सुरक्षा परामर्श जारी किया, जिसमें अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपायों की सिफारिश की गई थी।अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा कई क्षेत्रों में कब्जा करने के बीच भारत ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति चिंता का विषय है और वह वहां समग्र एवं तत्काल संघर्ष विराम की उम्मीद करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा, हम अफगानिस्तान में सभी पक्षकारों से सम्पर्क में है और इस युद्धग्रस्त देश में जमीनी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।