मेरठ के लिसाड़ी गेट में निकाह को लेकर चुगली करने पर बवाल हो गया। दूल्हे पक्ष और बिचौलिए के बीच जमकर मारपीट व पथराव हुआ। बवाल की सूचना पर पुलिस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आठ आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बिचौलिया ने दुल्हन पक्ष से दूल्हे की बुराई कर दी थी, जिसके बाद रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था।लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी आस मोहम्मद के बेटे दानिश का निकाह हाल ही में तय हुआ था। दो दिन पहले आस मोहम्मद पक्ष को पता चला कि बिचौलिया अनीस ने दुल्हन के परिजनों से बुराई की, जिसके बाद निकाह की बात अधर में लटक गई। इसको लेकर आस मोहम्मद और अनीस के बीच फोन पर कहासुनी हुई। इसके बाद गुरुवार दोपहर को अनीस अपने साथियों के साथ आस मोहम्मद के घर पहुंचा और जमकर मारपीट-पथराव हुआ। इस पर लिसाड़ी गेट थाने और पिल्लोखेड़ी चौकी की जीप के साथ ही दो पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्ष से आठ लोगों को दबोच लिया। थाने में पुलिस ने अनीस, शकील, जफर, आस मोहम्मद, दानिश, वसीम, मोहसीन, मोईन के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है।