तेलंगाना के वारंगल में एक अजीबोगरीब घटना हुई है। एक व्यक्ति ने अपने दादा के शव को तीन दिनों तक रेफ्रिजरेटर में रखा। उसका कहना है कि उसके पास अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं हैं। घटना वारंगल जिले के परकला गांव की है। यहां 26 वर्षीय निखिल ने अपने 90 वर्षीय दादा की लाश को फ्रिज में रख दिया।
इस घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। बहुत दुर्गंध आने पर उन्होंने निखिल का फ्रिज चेक किया। वारंगल पुलिस के मुताबिक, बलैया की तीन दिन पहले मौत हो गई थी और उसका शव उसके पोते निखिल ने फ्रिज में रखा था।
आपको बता दें कि निखिल अपने दादा बलैया के साथ रहता था। पड़ोसियों से शिकायत मिलने पर पुलिस उनके घर पहुंची और शव को फ्रिज में रखा पाया। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।