Friday , January 10 2025

भाजपा-कांग्रेस के नेता आप में होंगे शामिल ? दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे दून

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल कर्नल अजय कोठीयाल को उत्तराखंड का विधिवत सीएम चेहरा घोषित करेंगें। भारी समर्थकों की भीड़ के बीच देहरादून में दोपहर बाद केजरीवाल रोड शो भी करेंगे। दिल्ली सीएम के देहरादून दौरे को लेकर सूत्रों की मानें तो भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेता उनके दौरे के दौरान आप में शामिल हो सकते हैं। 

तीन सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के वादे से उत्तराखंड की सियासत में हलचल पैदा कर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक और वादे के साथ दोबारा उत्तराखंड आ रहे हैं। कहा कि इस दौरान वह एक महत्वपूर्ण घोषणा भी करेंगे जो उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उनका रोड शो का भी कार्यक्रम है।  उधर, केजरीवाल के दून दौरे के दौरान भाजपा और कांग्रेस के दो नेताओं समेत कई के आप में शामिल होने की संभावना है।

ये दोनों नेता अपनी अपनी पार्टियों में मजबूत हैसियत रखते हैं। आप सू्त्रों ने इसकी पुष्टि की। उनका कहना है कि उत्तराखंड में कई वरिष्ठ नेता आप के संपर्क में हैं। पिछले कुछ समय से उनकी आप के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत चल रही है। कुछ ही दिन पहले उनकी दिल्ली में शीर्ष नेताओं के साथ अंतिम दौर की बातचीत हुई है। सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल के अप्रत्याशित रूप से उत्तराखंड आने की एक वजह यह भी मानी जा रही है।