Monday , January 20 2025

सिर्फ 1 मिनट में बिक गए 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के फोन और टैबलेट

शाओमी (Xiaomi) ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। शाओमी ने कुछ दिन पहले ही Mi MiX 4 स्मार्टफोन और Mi Pad 5 सीरीज लॉन्च की थी। इसके साथ ही, कुछ दूसरे प्रॉडक्ट्स भी उतारे थे। इन डिवाइसेज की सोमवार को चाइनीज मार्केट में पहली सेल थी। शाओमी ने घोषणा की है कि पहली सेल में उसने सिर्फ 1 मिनट के भीतर 300 मिलियन युआन (करीब 343 करोड़ रुपये) के प्रॉडक्ट्स बेच दिए हैं। 

5 मिनट में बेची Mi Pad 5 सीरीज की 200,000 यूनिट
शाओमी ने यह भी खुलासा किया है कि सेल में उसने 5 मिनट में Mi Pad 5 सीरीज की 200,000 यूनिट्स बेची हैं। हालांकि, सेल में लोगों ने कीबोर्ड और Stylus समेत टैबलेट्स की एक्सेसरीज के स्टॉक की किल्लत की शिकायत की। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले Mi Pad 5 के मॉडल की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,890 रुपये) है। जबकि 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,300 रुपये) है। 

Pro मॉडल की इतनी है कीमत
वहीं, अगर Pro मॉडल की बात करें तो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 28,600 रुपये) है। जबकि 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,000 रुपये) है। Pro मॉडल के 5G वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 40,000 रुपये) है। अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Mi Pad 5 में 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। टैबलेट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आया है। टैबलेट में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Mi Pad 5 में 8,720 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।