Monday , January 20 2025

Redmi 10 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ मिलेंगे कई जबर्दस्त फीचर

रेडमी ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 10 लॉन्च कर दिया है। फोन तीन वेरियंट- 4जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 179 डॉलर (करीब 13,300 रुपये) है। फोन को कंपनी किन मार्केट में उपलब्ध कराने वाली है, इस बारे अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कंपनी ने यह जरूर बताया है कि फोन 20 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगा।इसी बीच शाओमी मलेशिया ने एक ट्वीट करके बताया कि मलेशिया में रेडमी 10 दो वेरियंट में आएगा। मलेशिया में फोन को कंपनी 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च करेगी। मलेशिया में इसके 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत MYR 649 (करीब 11,400 रुपये) और 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत MYR 749 (करीब 13,100 रुपये) रखी गई है।फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई और जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारत समेत दूसरे मार्केट में भी कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करेगी। फिलहाल आइए जानते हैं कंपनी का यह नया हैंडसेट किन फिचर और स्पेसिफिकेशन से लैस है।

रेडमी 10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ अडैप्टिव सिंक डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाले इस डिस्प्ले में सनलाइट डिस्प्ले के साथ रीडिंग मोड 3.0 भी दिया गया है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस  है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के  लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको कंपनी 8 मेगापिक्सल का सेंसर दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।