Monday , January 20 2025

आपके WhatsApp अकाउंट को हमेशा के लिए बैन करा सकते हैं ये ऐप, तुरंत करें फोन से डिलीट

WhatsApp दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीद इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली से हर वक्त कनेक्टेड रहते हैं। इस ऐप की खास बात है कि यह चैटिंग और फोटो-वीडियो शेयरिंग के अलावा वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी देता है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपके वॉट्सऐप अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर सकती है? आइए जानते हैं डीटेल।

फेक ऐप का इस्तेमाल बैन कर सकता है वॉट्सऐप अकाउंट
वॉट्सऐप की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए इस वक्त मार्केट में वॉट्सऐप के ड्यूप्लिकेट और फेक ऐप की भरमार हो गई है। ये ऐप यूजर्स को लुभाने के लिए वॉट्सऐप में मिलने वाले सभी फीचर्स के साथ कुछ अडिशनल फीचर भी ऑफर कर रहे हैं, जो ओरिजिनल ऐप में नहीं मिलते। यूजर इन्हीं फीचर्स की लालच में इन ऐप से जुड़ जाते हैं और अपनी वॉट्सऐप चैट को इन पर ट्रांसफर कर लेते हैं। 

वॉट्सऐप प्लस और GB वॉट्सऐप से रहें दूर
WhatsApp Plus ऐसा ही एक फर्जी ऐप है। इस ऐप में कई ऐसे फीचर मिलते हैं, जो वॉट्सऐप में मिसिंग हैं। GB WhatsApp भी इन्हीं फेक ऐप्स की कैटिगरी में आता है। ऐसे में अगर आप ओरिजिनल की जगह इन फेक और थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो वॉट्सऐप आपके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन सकता है। 

फोन हैक कर सकते हैं साइबर क्रिमिनल
वॉट्सऐप यूजर्स को इन फेक ऐप्स से सावधान रहने की सलाह देता है। इन ऐप्स को फोन में रखने से डेटा और दूसरी गोपनीय जानकारी के चोरी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। ये फर्जी वॉट्सऐप ऐप यूजर के फोन में खतरनाक मैलवेयर इंस्टॉल कर देते हैं और इनकी मदद से हैकर फोन में होने वाली हर ऐक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ये ऐप सुरक्षित प्लैटफॉर्म जैसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर की बजाय किसी फेक वेबसाइट से डाउनलोड होते हैं। ऐसे में फोन में मैलवेयर या वायरस एंट्री की आशंका काफी बढ़ जाती है।