पिछले कुछ हफ्तों से पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp काफी चर्चा में है। आए दिन कंपनी इस ऐप में नए-नए फीचर इंट्रोड्यूस कर रही है। कंपनी की कोशिश है कि वह यूजर्स के चैटिंग और वॉट्सऐप यूज करने के एक्सपीरियंस को पहले से और बेहतर बना सके। हाल में कंपनी ने चैट हिस्ट्री को ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस के बीच ट्र्रांसफर करने के लिए भी एक नया फीचर रोल आउट किया था। नए फीचर्स लाने की इसी कड़ी में अब कंपनी ने यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में लिंक शेयरिंग से जुड़ा एक बेहद जरूरी फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा फीचर
पिछले महीने खबर आई थी कि कंपनी आजकल एक ऐसे फीचर के ऊपर काम कर रही है, जो यूजर्स को लिंक शेयर करते वक्त थंबनेल (thumbnail) इमेज का बड़ा प्रिव्यू देखने की सुविधा देगा। कंपनी इस फीचर को अभी ऐंड्रॉयड और iOS बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। WABetaInfo ने दी नए फीचर की जानकारी
वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.17.15 और iOS बीटा वर्जन 2.2.1.160.17 के लिए रिलीज किया गया है। कंपनी इस बीटा अपडेट को बैचेज में रोल आउट कर रही है और आज रात तक लगभग सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
बीटा टेस्टिंग के बाद आएगा स्टेबल वर्जन
अगर आप बीटा यूजर हैं और आपने अपने वॉट्सऐप को लेटेस्ट बीटा वर्जन से अपडेट कर लिया है, तो आप अब लिंक शेयर करने से पहले इमेज के बड़े प्रिव्यू को देख सकते हैं। अभी की बात करें तो वॉट्सऐप में लिंक शेयर करते वक्त यूजर्स को छोटा सा थंबनेल दिखता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को बीटा टेस्टिंग के पूरा होने के बाद ग्लोबल यूजर्स को लिए रिलीज करेगी।