Monday , January 20 2025

साउंडकोर लाया फास्ट चार्जिंग नेकबैंड, मिलेगा 20 घंटे का प्लेटाइम

साउंडकोर (Soundcore) ने अपना फास्ट चार्जिंग नेकबैंड R500 लॉन्च किया है। यह नेकबैंड कंपनी की R-Series के तहत आया है। साउंडकोर का R500 नेकबैंड अल्ट्रा-फ्लेक्सिबल फिट, हाई बैस और सुपर-लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आया है। इस नेकबैंड की कीमत 1,399 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। साउंडकोर का R500 नेकबैंड 18 महीने की वॉरंटी के साथ आया है।  

10 मिनट की चार्जिंग पर 3 घंटे का प्लेटाइम
साउंडकोर का नेक्स्ट जेनरेशन ब्लूटूथ नेकबैंड R500 फास्ट चार्जिंग (USB-C) को सपोर्ट करता है। यह 10 मिनट की चार्जिंग पर 3 घंटे का प्लेटाइम देता है। फुल चार्ज पर यह नेकबैंड 20 घंटे के प्लेटाइम को सपोर्ट करता है। बेहतरीन सिग्नेचर HD साउंड के लिए नेकबैंड में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। AI पावर्ड माइक्रोफोन के साथ R500 नेकबैंड सुपीरियर कॉलिंग एक्सपीरियंस देते हैं। टू बटन इनलाइन रिमोट कंट्रोल हैंड्स-फ्री यूजर एक्सपीरियंस को सुनिश्चित करते हैं। 

4 कलर ऑप्शंस में आए हैं R500 नेकबैंड
R500 नेकबैंड ब्लूटूथ V5.0 के साथ आते हैं और कनेक्टिविटी के मामले में यह ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के साथ कॉम्प्टिबल हैं। कंपनी का दावा है कि लाइटवेट, अल्ट्रा-फ्लेक्सिबल नेकबैंड 10 मीटर तक बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। यह नेकबैंड IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट हैं। साउंडकोर के R500 नेकबैंड ब्लू, येलो, ब्लैक और रेड इन 4 कलर ऑप्शंस में आए हैं।