(Aadhaar Card) आज हर किसी के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है फिर चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा। बिना आधार के पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम जन धन योजना और अन्य सब्सिडी बेस्ड स्कीम का फायेदा उठाना न मुमकिन सा है। भारत के लोगों को सरकारी और प्राइवेट सभी सुविधा देने के लिए अब UIDAI ने एक दिन के बच्चे आधार कार्ड बनना शुरू कर दिया है। इसके लिए माता-पिता अपने नवजात शिशु के अस्पताल के डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड जमा करके बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज हम आपको बाल आधार से जुड़ी एक जरूरी जानकारी के बारे में बता रहे हैं जिसको नहीं जानने पर आपके बच्चे का बना हुआ आधार भी इनएक्टिव हो सकता है।
जरूरी हैं ये काम
ध्यान रखें कि बच्चे के 5 साल का होने के बाद उसके बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (Biometric Verification) की जरूरत होती है। ऐसा न करने पर बच्चे का बाल आधार कार्ड इनएक्टिव हो जाता है। तो आइए जानते हैं बच्चे की बायोमेट्रिक डिटेल्स को 5 साल के होने के बाद कैसे वेरीफाई किया जा सकता है उसका प्रोसेस क्या है:
UIDAI ने दी जानकारी
UIDAI ने माता-पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि बाल आधार का उपयोग केवल 5 वर्ष की आयु तक किया जा सकता है। 5 साल के बाद बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराने पर बाल आधार इनएक्टिव या बंद हो जाता है।
बच्चे का आधार अपडेट कराने के लिए ऐसे ढूंढे Aadhaar Center
बच्चे का आधार कार्ड के आपको आधार केंद्र जाकर बायोमेट्रिक कराने के लिए आप सीधा यूआईडीएआई के appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और बच्चे के बायोमेट्रिक्स को अपडेट करा सकते हैं। जिससे आपके बच्चे को स्कूल में एडमिशन कराने या किसी और कोई काम में कोई दिक्कत नहीं आए। UIDAI ने कहा कि अपने 5 साल के बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के बाद, जब वही बच्चा 15 साल का हो जाता है, तो फिर आपको अपने बच्चे के बायोमेट्रिक्स को आधार में अपडेट करवाना होगा। बता दें कि बच्चों के लिए ये अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त हैं।
Baal Aadhaar Card के लिए घर बैठे ऐसे करें के लिए अप्लाई?
1) इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर फिर आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
2) यहां पर बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम समेत कई जरूरी जानकारी को भरना होगा। आपको आधार एनरोलमेंट फॉर्म भी भरना होगा।
3) इस स्टेप में आप पता, लोकेलिटी, जिला/शहर, राज्य आदि की जानकारी भरेंगे।
4)इसके बाद अप्वॉइंटमेंट बटन पर क्लिक करें और आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए शेड्यूल चुनें। आप अपने घर के सबसे नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर को चुन सकते हैं।
5) अप्वॉइंटमेंट की तारीख पर आपको एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। यहां पर आपको बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और रेफरेंस नंबर भी ले जाना होगा।
6) एनरोलमेंट सेंटर सभी डॉक्यमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा इसके बाद बायोमेट्रिक जानकारी को लेकर बच्चों के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। 5 साल से छोटे बच्चे का केवल फोटोग्राफ ही रजिस्टर किया जाता है।
7) यहां पर भी सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद आवेदक को अकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाता है, जिसकी मदद से आप एप्लीकेशन की स्टेटस जान सकते हैं।
8) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 60 दिनों के बाद एक SMS आएगा। एनरोलमेंट प्रोसेस के 90 दिन के अंदर आपको बाल आधार भेज दिया जाएगा।