Monday , January 6 2025

असम: पत्नी को इंप्रेस करने के लिए सेना की वर्दी पहन लेता था सीआरपीएफ जवान, पुलिस ने पकड़ा

अपनी पत्नी को प्रभावित करने के लिए अक्सर लोग कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसा ही करने के चक्कर में एक सीआरपीएफ के एक जवान को पुलिस ने पकड़ लिया। असल में इस शख्स ने अपनी पत्नी को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहन ली। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 

पकड़ने के बाद हुई पूछताछ
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैन्य खुफिया सूचना मिलने के बाद हमने उसे एक महिला के साथ पकड़ा। इसके बाद उस युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई। साथ ही उसकी पहचान का भी पता लगाया गया। पूछताछ और पहचान की पुष्टि के दौरान कुछ भी संदेहजनक नहीं मिला। इस दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वह महिला उसकी पत्नी है।

समझा-बुझाकर छोड़ा गया
सीआरपीएफ का यह कनिष्ठ कर्मी 2017 में बल से जुड़ा था और असम से बाहर तैनात था। वह भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहता था। इस शौक में कई मौकों पर वह अपनी पत्नी और ससुरालवालों को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहन लेता था। पुलिस अधिकारी ने बताया, कि हमने उसे गिरफ्तार नहीं किया और जमानत मुचलके पर जाने की अनुमति दे दी। हमने जवान को समझाया है।