Sunday , February 2 2025

काबुल के गुरुद्वारे में फंसे हैं 260 अफगान सिख, निकलने में चाहिए मदद: अमेरिकी सिख निकाय

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही देश में खौफ का माहौल है। हर रोज हजारों लोग एयरपोर्ट पर देश छोड़कर जाने के लिए इकट्ठा होते हैं। भारत समेत तमाम देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की कोशिशों में लगे हैं, इसी बीच अमेरिकी सिख निकाय ने कहा है कि काबुल के गुरुद्वारे करता परवन में 260 से अधिक सिख मौजूद हैं जिन्हें वहां से निकालने की जरूरत है। निकाय ने यह भी कहा है कि फिलहाल भारत ने ही अफगान सिखों को देश से निकालने में मदद की है। 

अमेरिकी सिख निकाय ने रविवार को कहा कि 260 से अधिक सिखों ने काबुल के गुरुद्वारा करता परवन में शरण ली है और उन्हें निकालने में मदद की जरूरत है।यूनाइटेड सिख्स ने एक बयान में कहा, “काबुल में गुरुद्वारा करता परवन में महिलाओं और 50 से अधिक बच्चों सहित 260 से अधिक अफगान नागरिक बचे हैं। इनमें कल पैदा हुए एक बच्चे समेत तीन नवजात भी शामिल हैं।”

तालिबान के कब्जा करने के बाद अब तक केवल भारत ने अफगान सिखों को निकालने में मदद की है। सिखों ने कहा, “हम संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ताजिकिस्तान, ईरान और यूनाइटेड किंगडम में सरकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं।”

“हम अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ भी बातचीत में हैं जो अफगानिस्तान में बचाव प्रयासों का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, हमारी टीमें उन कंपनियों के साथ संवाद कर रही हैं जो अफगानिस्तान में जमीनी स्तर पर बचाव प्रयासों को अंजाम दे सकती हैं।”