कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लगातार मजबूत करने के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी इजाफा हो रहा है। इसके तहत देशभर में लगातार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। शुक्रवार को कुल 93 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि देश के नागरिकों को बधाई। गौरतलब है कि केरल में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर की भी आशंका भी सता रही है। ऐसे में वैक्सीनेशन के जरिए ही अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित किया जा सकता है।
मिली एक और उपलब्धि
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाने का आंकड़ा है। वहीं सरकार को वैक्सीनेशन से जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इसके मुताबिक भारत में कोविड वैक्सीनेशन कवरेज 62 करोड़ के ऊपर पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि देश में काफी समय से वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है। शुरुआत में डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगा था। इसके बाद सभी को टीका लगाया जा रहा है।
जारी किए गए आंकड़े
सरकार ने 27 अगस्त को लगाए गए टीकों का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबिक इस दिन 355 हेल्थकेयर वर्कर्स को फर्स्ट डोज लगाई गई। वहीं 23846 को दूसरी डोज लगाई गई। फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो 1148 को फर्स्ट और 84499 को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं 18 से 44 साल के 4441298 को पहली और 1067732 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 59 आयुवर्ग की बात करें तो 1086667 को फर्स्ट और 760696 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। कुल आंकड़ों की बात करें तो 6007654 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और 2336159 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।
ऐसे हैं अभी तक कुल आंकड़े
वहीं सरकार की तरफ से अभी तक हुई कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े भी जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक 10356756 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन की फर्स्ट डोज और 8320406 को सेकंड डोज दी जा चुकी है। वहीं 18316023 फ्रंटलाइन वर्कर्स को फर्स्ट जबकि 12948955 को सेकंड डोज दी चुकी है। 18 से 44 साल के बीच की बात करें तो 237215353 लोगों को पहली और 24560807 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 45 से 59 के आयुवर्ग की बात करें तो 127725060 लोग कोरोना वैक्सीन की पहली और 52189432 को दूसरी डोज दी जा चुका है। 60 साल से अधिक आयुवर्ग में यह आंकड़ा 85535801 लोग पहली और 43774987 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। कुल आंकड़ों को देखें तो 479148993 लोग कोरोना वैक्सीन की पहली और 141794587 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।