Friday , December 20 2024

अमिताभ बच्चन को घर में पानी की किल्लत का करना पड़ा सामना, ब्लॉग में परेशानियों का किया जिक्र

फैंस को अपने पसंदीदा सितारों की लाइफस्टाइल के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता होती है। वह क्या खाते हैं, उनका रहन-सहन, क्या उन्हें भी आम लोगों की तरह समस्याओं से जूझना पड़ता है? इस तरह के कई सवाल फैंस के मन में आते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बता दिया है कि उन्हें भी कई तरह की घरेलू परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपने ब्लॉग में अमिताभ ने बताया कि उनके घर पर पानी की किल्लत हो गई जिसकी वजह से वह लेट हो गए। 

‘मुश्किल भरा रहा दिन’

अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बिग बी बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जो समय के बहुत पाबंद हैं     और सेट पर हमेशा समय से पहुंचते हैं। ऐसे में जब वह लेट हुए तो उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि ‘शरीर की थकावट की वजह से मुझे देरी हुई। इसलिए अगले दिन केबीसी की शूटिंग के लिए समय से जल्दी चला गया।‘ 

‘मुश्किल भरा रहा दिन’

‘मैं छह बजे से उठा हुआ हूं। केवल घर में बंद पानी को खोजने के लिए। सिस्टम फिर से शुरू हो गया है। मुझे कनेक्ट होने का समय मिल रहा है। मैं इसे पांच मिनट के लिए कर रहा हूं और काम बंद करूंगा। काम पर जाना है और वैनिटी में तैयार होना है। ओह डियर, सच में मुश्किल भरा है। माफ करिएगा घरेलू समस्या में शामिल करने के लिए। लेकिन .. ठीक है.. अब और नहीं.. आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रहा।‘ 

पाइपलाइन में कई फिल्में

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय हैं। वह पिछले 13 साल से ब्लॉग लिख रहे हैं। 78 साल की उम्र में भी अमिताभ बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से हैं। ‘केबीसी 13’ की शूटिंग तो वह कर ही रहे हैं, इसके अलावा उनकी फिल्म ‘चेहरे’ इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अमिताभ की आने वाली फिल्मों में ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मे डे’, ‘गुडबाय’ और ‘प्रोजेक्ट के’ है।