Friday , December 20 2024

सलमान खान ने भतीजे निर्वान खान के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा बेहद सिंपल एंड कूल इंस्टाग्राम कैप्शन

बॉलीवुड के ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के शूट में बिजी हैं। शूटिंग सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुई थीं, इस बीच सलमान खान ने भतीजे निर्वान खान (Nirvan Khan) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। 

कूल एंड सिंपल इंस्टा कैप्शन
सलमान खान ने निर्वान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा- चाचा भतीजा। सलमान के इस कैप्शन को फैन्स काफी कूल एंड सिंपल बता रहे हैं, वहीं फैन्स इस तस्वीर को भी काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि निर्वान, सोहेल खान और सीमा सचदेव खान के बेटे हैं।

निर्वान बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कर रहे काम
ये बात तो सभी जानते हैं कि सलमान खान, रूस में टाइगर 3 का शूट कर रहे हैं और उनके भतीजे निर्वान भी उनके साथ हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्वान, चाचा सलमान के साथ सिर्फ घूमने नहीं गए हैं, बल्कि वो टाइगर 3 के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं। 

चर्चा में बिग बॉस ओटीटी
याद दिला दें कि पहली बार टीवी पर बिग बॉस शुरू करने से पहले इसे ओटीटी पर शुरू किया गया है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी कुल 6 हफ्ते टेलिकास्ट होना है, जिसमें से करीब 3 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। पहले हफ्ते ही शो से उर्फी जावेद बाहर हो गई थीं। वहीं 22 अगस्त को घर से रिद्धिमा और करण नाथ बाहर हो गए थे। बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद टीवी पर बिग बॉस शुरू होगा, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे। इसका एक प्रोमो भी सामने आ चुका है।

सलमान खान के प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान खान इन दिनों फिल्म टाइगर 3 के लिए रूस में शूट कर रहे हैं। टाइगर 3 में सलमान की जोड़ी कटरीना कैफ के साथ बनी है, वहीं विलेन के रूप में इमरान हाशमी नजर आएंगे। टाइगर 3 के अलावा सलमान खान के खाते में अंतिम- द फाइनल ट्रुथ, किक 2 और भाईजान शुमार हैं।