Friday , December 20 2024

Anupama: गौरव खन्ना की हुई अनुपमा में एंट्री! बिजनेस टाइकून अनुज कपाड़िया के रोल में आएंगे नजर

स्टार प्लस का बेहतरीन शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। रोज-रोज मेकर्स इसके एपिसोड्स में नया-नया तड़का लगाकर जब दर्शकों के सामने इसे पेश करते हैं, तो दर्शक इसे देखते हुए अपनी पलके भी नहीं झपका पाते हैं। इसी बीच शो मेकर्स ने इसे और भी रोचक बनाने के लिए एक नई एंट्री करने वाला है। इसकी एक झलक सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेकर्स ने शेयर कर दिया है। 

अनुपमा से जुड़ा नया किरदार 

मेकर्स ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें काव्या-वनराज टेबल डिस्कशन करते दिख रहे हैं। काव्या -वनराज की बातों से लग रहा है कि ये दोनों इस शख्स से अच्छी तरह से परिचित हैं, जो एक बहुत बड़ा बिजनेस टाइकून। मेकर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, तो अनुज कपाड़िया के साथ होने वाली है वनराज शाह की डील! लेकिन #कौन है वो अनुज?। वीडियो में अनुज कपाड़िया का चेहरा नहीं दिख रही है। केवल उसकी एक परछाई दिखाई गई है। 

 गौरव खन्ना निभाएंगे अनुज कपाड़िया  का रोल

‘अनुपमा’  में नई एंट्री अनुज कपाड़िया के बारें में टाइम्स ऑफस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो हैंडसम हंक गौरव खन्ना इस सीरियल में अनुज कपाड़िया के रूप में एंट्री करने वाले हैं। वह अनुपमा के कॉलेज फ्रेंड का किरदार निभाएंगे। गौरव का नाम फाइनल हो गया है। वो शो में आने की तैयारी कर रहे हैं और प्रोडक्शन टीम लगातार उनसे संपर्क कर उनके लुक का टेस्ट ले रही हैं। 

कुछ हफ्तों में शो में दिखाई देंगे गौरव खन्ना 

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गौरव खन्ना  शो के लिए अपने लुक के लिए तैयारी कर रहे हैं।  गौरव खन्ना जल्द ही सीरियल की शूटिंग शुरू कर देंगे और अगले कुछ हफ्तों में शो में दिखाई देने लगेंगे।  गौरव खन्ना शो में आने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। 

गौरव खन्ना शोज में दिख चुके हैं गौरव खन्ना

गौरव ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2006 में आए टीवी शो ‘भाभी’ से की थी और इसके बाद वो ‘कुमकुम’, ‘जमेगी जोड़ी डॉट कॉम’, ‘मेरी डोली तेरे आंगना’), ‘जीवन साथी’, ‘ये प्यार ना होगा कम’, ‘दिल से दिया वचन’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘ब्याह हमारी बहू का’ मेरी डोली तेरे अंगना में जैसे सीरियल्स में देखे जा चुके हैं।