यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। राज्य में मंगलवार और बुधवार को भी कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर कहीं सामान्य बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। पूर्वांचल में भी कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की भी सूचना है। आपको बता दें कि मानसूनी हवाएं लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय हैं। बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र बना है जो इन हवाओं को जोर दे रहा है। आएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एक सितम्बर तक आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान एक से दो बार छिटपुट या सामान्य वर्षा कुछ स्थानों पर हो सकती है। वहीं, शनिवार को दिन में अधिकांश समय धूप निकली। गर्मी और उमस का भी जोर रहा। दोपहर बाद ट्रांस गोमती के कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं।