हाल ही में केरल को कोझिकोड में निपाह से संक्रमित होकर मौत का शिकार हुए 12 वर्षीय बच्चे के नजदीक संपर्क में आए 8 लोगों की रिपोर्ट निगटिव आई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने ये जानकारी दी है। हालांकि, साथ ही उन्होंने बताया कि नेश्नल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से बाकी के पांच सैंपल्स के नतीजे आना अभी बाकी हैं।जॉर्ज ने कहा- यह हमारे लिए एक बड़ी राहत है। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें लड़के के माता-पिता और चिकित्सा अधिकारी हैं। जैसा कि हमने 2018 में किया था, हम वायरस को ट्रैक करेंगे और प्रकोप को नियंत्रित करेंगे। बता दें कि कोझीकोड ने तीन साल में दूसरी बार निपाह संक्रमण की सूचना दी है – 2018 में इस वायरस ने जिले में 17 लोगों की जान ले ली।मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वायरस से मरने वाले लड़के के सभी 251 संपर्कों पर नजर रख रहा है। उनमें से 54 हाई रिस्क की कैटेगरी में हैं। सरकार ने नए खतरे को देखते हुए कोझीकोड और इसके बाहरी इलाके में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को भी स्थगित कर दिया था।
उन्होंने कहा “संक्रमण के स्रोत का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। विशेषज्ञों ने लड़के के घर से आधा खाया हुआ रामबूटन फल बरामद किया है। उन्हें घर के पास एक फ्रूट बैट का आवास भी मिला है’। भोपाल से राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला संस्थान की एक टीम जल्द ही शहर में होगी। फलों के चमगादड़ को वायरस का मुख्य वाहक और भंडार माना जाता है