Friday , December 27 2024

ईशा गुप्ता ने बताया- ‘काले’ रंग की वजह से लोग बोलते ‘सेक्सी’, पूरी बॉडी का किया जाता था मेकअप

ईशा गुप्ता मल्लिका शेरावत और गौतम रोडे के साथ थ्रिलर सीरीज नकाब में दिखाई देंगी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में आई थीं तो उन्हें कॉम्प्लेक्शन की वजह से बातें सुननी पड़ती थीं। उन्होंने बताया कि ऐसे ऐक्टर्स जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया था, वह आकर उन्हें सलाह देते थे कि उन्हें गोरा दिखना चाहिए। ईशा ने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट उनकी पूरी बॉडी का मेकअप करते थे।

ऐक्टर्स बोले- गोरा मेकअप किया कर

ईशा ने बताया कि मेकअप रार्टिस्ट उनके डार्क कॉम्प्लेक्शन को छिपाने की कोशिश करते थे। उन्होंने बताया कि कहते थे कि लुक की वजह से वह सेक्सी के तौर पर टाइपकास्ट हो जाएंगी। बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में ईशा ने बताया, मुझे याद है, शुरुआत में मैं जब आई थी तो कुछ ऐक्टर्स थे,  जिन्होंने मेरे साथ काम तक नहीं किया था, वे मुझसे मिले और बोले, तू अपना मेकअप थोड़ा काला करती है, गोरा किया कर और मुझे लगा, क्या?

काला रंग माना जाता है सेक्सी

ईशा बताती हैं, कुछ मेकअप आर्टिस्ट्स थे जो मुझे हमेशा गोरा दिखाने की कोशिश करते थे। इसके लिए उन्हें मेरी पूरी बॉडी पेंट करनी पड़ती थी। क्योंकि मेरी बॉडी मेरे चेहरे के रंग से मैच नहीं करती। अचानक से मैं जोकर जैसी लगने लगती। मैंने दो मल्टीस्टारर फिल्में कीं और लोगों ने मुझे बताया, ‘तुम सेक्सी हो’, काले की वजह से। मेरी जो स्किन टोन है, जिसे हमारे देश में काला माना जाता है, वह या तो सेक्सी या नेगेटिव मानी जाती है। गोरी स्किन घरेलू और शरीफ होती है। 

जन्नत 2 से किया था डेब्यू

ईशा आगे कहती हैं, उम्मीद करती हूं चीजें जल्द बदलेंगी। ईशा ने जन्नत 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी थे। दो मल्टीस्टारर फिल्में जिनकी बात ईशा ने की, वे हमशक्ल्स और टोटल धमाल थीं।