Sunday , January 19 2025

तेज उछाल के बाद फिर गिरा कोरोना का ग्राफ, एक दिन में आए 34,973 नए मामले

देश में शुक्रवार को कोरोना के 34,973 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 37681 लोग इससे रिकवर हुए हैं, जबकि 260 लोगों की मौत हुई। हालांकि ये आंकड़ा गुरुवार के घटा है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के  43,263 नए मामले सामने आए थे।

देश में साप्ताहिक साकारात्मकता दर 2.31% पर है और ये बीते 77 दिनों से 3% के नीचे बना हुआ है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.96% पर बना हुआ है जबकि रिकवरी रेट 97.49% पर है।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है।अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 90 हजार 646 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।  

केरल में सबसे ज्यादा केस

कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी अभी भी केरल की है। गुरुवार की बात करें तो अकेले केरल राज्य में ही संक्रमण के 30 हजार 196 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान कोरोना से 181 लोगों की मौतें भी हुईं।