मेरठ में सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरधना से टिकट के दावेदारों पर वह तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि जितने लोग अपने टिकट की दावेदारी करते हुए सरधना क्षेत्र में घूम रहे हैं, मैं सब को जानता हूं, इनकी चकरी कहां से चल रही है। कुछ लोग तो पार्टी में भी नहीं हैं और क्षेत्र में अपने टिकट की दावेदारी जता रहे हैं। पता नहीं इनकी जेब में किसने टिकट रख दिया। अभी तो अमित शाह को भी नहीं पता कि टिकट कहां से होगा।
पार्टी कह रही है कि अगर कोई यह कहेगा कि उसका टिकट हो गया है तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। पूर्व में मिले टिकट पर कहा कि बड़ी-बड़ी रैली व सम्मेलन के चलते टिकट मिला था। चौबीसी के प्रत्येक गांव से काफी संख्या में बस सम्मेलन में जाया करती थीं।
new ad