Sunday , January 19 2025

भूकंप: अरुणाचल प्रदेश में फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 मैग्निट्यूड दर्ज की गई तीव्रता

अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रदेश के पंगिन शहर में सुबह करीब 10 बजकर 11 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। 

मिली जानकारी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। पंगिन के उत्तर पश्चिम में 237 किलोमीटर दूर तक इसके झटके महसूस हुए। बता दें इसी महीने चार सितंबर को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। प्रदेश के चांगलंग इलाके में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। 

पिछले साल देशभर में आए 965 भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में कुल 965 भूकंप आए, जो काफी बड़ा आंकड़ा है। चौंकाने वाली बात यह है कि देश की राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर इलाके में भूकंप के 13 झटके महसूस किए गए और सभी की रिक्टर स्केल पर तीव्रता तीन से अधिक थी।

new ad