Sunday , September 29 2024

केरल में कांग्रेस को झटका: वरिष्ठ नेता सुधीरन को मनाने के प्रयास नाकाम, अब एआईसीसी से भी दिया इस्तीफा

केरल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी एम सुधीरन ने एआईसीसी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दो दिन पहले ही उन्होंने केपीसीसी की राजनीतिक मामलों की समिति छोड़ दी थी। उनके करीबी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।  

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने एआईसीसी से अपना इस्तीफा दो दिन पहले ही दे दिया था जिस दिन उन्होंने केपीसीसी छोड़ी थी। 
 
कांग्रेस हाईकमान और स्थानीय नेताओं के तमाम प्रयासों के बावजूद सुधीरन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस के केरल प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि वह सुधीरन से इस संबंध में बात करेंगे।

इससे पहले अनवर ने कहा था कि पार्टी चाहती है कि हर वरिष्ठ नेता संगठनात्मक मामलों में सहयोग दे, लेकिन हम इसके लिए किसी को मजबूर नहीं कर सकते। 

रविवार को राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष वीडी सतीशन ने सुधीरन को मनाने के लिए उनसे मुलाकात की थी लेकिन नाकाम रहे। सुधीरन ने राज्य के कुछ संगठनात्मक मामलों को लेकर शिकायतें सामने रखी थीं। 

इस मुलाकात के बाद सतीशन ने कहा कि था सुधीरन को मना पाना काफी मुश्किल है और वह अपने फैसले पर अडिग हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले पर कांग्रेस नेतृत्व की भी कमी स्वीकार की थी।