दुबई, शारजाह और आबूधाबी में चल रहे आईपीएल मैच में अंतर्राष्ट्रीय संगठित सट्टेबाजों के गिरोह ने दो कैसीनो को किराये पर लिया था। ताकि इन कैसीनो के माध्यम से आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की जा सके। यही नहीं दुबई के तीन होटल, शारजाह के पांच और आबू धाबी के दो फाइव स्टार होटल को किराये पर लेकर पूरा नेटवर्क चलाने की योजना थी। लेकिन दुबई पुलिस की ई-क्राइम ब्रांच ने इस नेक्सेस को ना सिर्फ पूरी तरीके से तोड़ दिया बल्कि अब तक किसी भी मैच में सट्टेबाजी का कोई मामला सामने नहीं आया है। दुबई पुलिस के अधिकारियों ने दबी जुबान से इस बात को जरूर स्वीकार किया कि अभी भी आईपीएल के मैचों में पाकिस्तान में बैठे दाऊद के कुछ लोग शारजाह से जरूर ‘बड़ा खेल’ करने की फिराक में लगे रहते हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़े सट्टेबाज भी दुबई आने की फिराक में थे। लेकिन उनको दुबई पुलिस के ट्रैप के बारे में जानकारी हुई तो वे यहां नहीं पहुंच सके थे। दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुबई और शारजाह के अलावा भारत से मैच देखने आ रहे एक-एक व्यक्ति की पूरी डिटेल दुबई पुलिस के पास मौजूद है।
दुबई, शारजाह और आबू धाबी में चल रहे आईपीएल मैचों को लेकर दुबई पुलिस को ज्यादा सतर्क मोड पर रखा गया है। दुबई पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दुबई पुलिस मुख्यालय में अमर उजाला से हुई विशेष बातचीत में बताया कि क्रिकेट में सट्टेबाजी को लेकर पहले से भी तमाम तरह के मामले सामने आते रहे हैं। क्योंकि शारजाह और अबू धाबी के अलावा आईपीएल के मैच दुबई में भी हो रहे हैं इसलिए वह अपने देश को किसी भी गैर-कानूनी तरीके की समस्या में फंसते हुए नहीं देखना चाहते। उक्त अधिकारी ने बताया कि आईपीएल मैचों में हर तरीके की गतिविधि पर नजर रखने के लिए एक स्पेशल स्पोर्ट्स पुलिस टीम तैयार की गई है। इस टीम के पास दुबई से उन सभी प्रमुख होटल की जानकारी है, जहां से क्रिकेट में लगाए जाने वाले सट्टे का पूरा खेल होने की संभावना है।
दुबई में चल रहा है दुबई एक्सपो 2020
दुबई पुलिस के उक्त अधिकारी कहते हैं कि अभी तक फिलहाल कोई भी मामला सट्टेबाजी का सामने नहीं आया है, लेकिन शारजाह से लगते दुबई के दुबई बर इलाके के तीन प्रमुख होटलों पर उनकी टीम लगातार निगाह बनाए हुए है। इसके अलावा दुबई के दो प्रमुख कैसीनो पर भी उनकी टीम लगातार नजर बनाए हुए है। उनका कहना है इन तीनों होटलों में ज्यादातर भारतीय आकर रुके हुए हैं। इसके अलावा दुबई और शारजाह के कुछ पुराने सट्टेबाजों का खेल इन इलाकों से पकड़ा गया था। इसलिए यह होटल भी सर्विलांस पर लगे हुए हैं।
दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीन होटल दुबई के ही नहीं बल्कि पांच होटल शारजाह के भी रडार पर हैं। इसके अलावा आबू धाबी के दो होटलों को भी रडार पर रखा गया है। कहने को तो इन होटलों पर पूरी नजर रखी गई है लेकिन यहां पर हर आने जाने वाले की पूरी डिजिटल मॉनिटरिंग दुबई पुलिस के मुख्यालय में हो रही है। दुबई पुलिस के अधिकारी ने बताया की क्रिकेट का इवेंट हमारे लिए महज एक कार्यक्रम के तौर पर है, जो हमारे मुल्क में हो रहा है। क्योंकि इसी दौरान दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपो भी दुबई में हो रहा है इसलिए सुरक्षा की सारी बारीकियों के साथ जिम्मेदारी दुबई पुलिस की है। उक्त पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी तक दुबई में किसी भी तरीके की सट्टेबाजी का मामला आईपीएल में सामने नहीं आया है, लेकिन वह दुनिया के उन सभी देशों के प्रमुख सट्टेबाजों की लिस्ट को जरूर एक्सप्लोर कर रहे हैं जिन पर सट्टे में शामिल होने के मामले सामने रहे हैं। इसमें भारत के पांच प्रमुख शहर भी शामिल हैं। दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु और जयपुर का नाम इसमें शामिल है। दुबई पुलिस के मुताबिक मैच शुरू होने से पहले भारत के शहरों से जाने वाली हर छोटी-छोटी कॉल को एक्सेस किया जा रहा है।
दुबई पुलिस की ई क्राइम ब्रांच को ना सिर्फ आईपीएल बल्कि एक्सपो 2020 की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ इंटरनेशनल बुकीज के दुबई में कैसीनो भी हैं। इसकी पूरी जानकारी दुबई पुलिस के पास है। दुबई पुलिस के मुताबिक आईपीएल शुरू होने से पहले कुछ इंटरनेशनल बुकीज ने यहां के होटल और कैसीनो को किराये पर लिया था। लेकिन दुबई पुलिस की अपनी अंदरूनी जांच में वहां से फिलहाल आईपीएल में इन कैसीनो से किसी भी तरीके की सट्टेबाजी का मामला पकड़ में नहीं आया है। दुबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक इस देश में बैंक के माध्यम से होने वाली वैधानिक प्रक्रिया के तहत कुछ हद तक घरों से ऑनलाइन दांव लगाए जा सकते हैं। लेकिन अन्य लोगों को गैर संवैधानिक तरीके से शामिल कर जुए जैसी व्यवस्था पूरी तरीके से गैरकानूनी है। इसीलिए ई-क्राइम ब्रांच पूरी तरह से संगठित सट्टेबाजी गिरोह को तोड़ने के लिए अपना पूरा नेटवर्क बिछाए बैठी हुई है।
new