117.71 करोड़ के 165 विकास कार्यों का लोकार्पण और किया शिलान्यास
430.79 करोड़ के 22 नए विकास कार्य कराए जाने का किया ऐलान
लखीमपुर खीरी। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचकर जिले को 430.79 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। भाजपा सरकार में लोगों तक उनका हक पहुंचकर रहा है, जबकि पहले की सरकारों में गरीबों का हक बीच के दलाल के खा जाते थे। पहले रिश्वत से नौकरी मिलती थी, लेकिन भाजपा सरकार में पाक साफ और काबिलियत की दम पर पांच लाख युवाओं को नौकरी दी है।
जिले में 117.71 करोड़ के 165 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने भरोसा जताकर 2017 में भाजपा सरकार बनाई थी। हमें पूरा विश्वास है कि 2022 में जनता के आशीर्वाद से फिर सूबे में कमल खिलेगा। इस बार फिर 300 से अधिक सीटें भाजपा को मिलेंगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि न तो जनता का भरोसा टूटने दिया है और न ही भविष्य में टूटने देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को आवास और बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान एवं सौभाग्य योजना सहित मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो रहा है। डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों में सिर्फ कुछ का साथ और कुछ का ही विकास होता था। मगर, भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास कर सबका विश्वास कायम रखा जा रहा है। विपक्षी पार्टियां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी। इनकी सरकार में घर का ही सीएम और पीएम बनता है, लेकिन भाजपा में एक कार्यकर्ता से लेकर चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनता है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल झूठ बोलने की मशीन है। चुनाव आ गया है, तो यह लोग तमाम तरह के झूठ फैलाएगें। मगर, हमें जनता पर पूर्ण विश्वास है कि 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। जीत का फार्मूला बताते हुए उन्होंने कहा कि 100 में 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है और उसमें भी हमारा है।
सड़कों की हालत जानने के लिए कार से आए
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं धौरहरा सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि डिप्टी सीएम सेवा भाव से विकास कार्य कर रहे हैं। इनको सभी की चिंता रहती है। इसी का परिणाम है कि डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से आने वाले थे। मगर, सड़कों की हालत जानने के लिए कार से आने का निर्णय लिया।
कैबिनेट की पहली बैठक में
माफ हुआ किसानों का कर्ज
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले को सड़कों और पुलों की सौगात देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के अपने घर का सपना पूरा हुआ है। पांच लाख से अधिक शौचालय बनवाए गए। भाजपा ने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, जिस पर कैबिनेट की पहली बैठक में ही निर्णय लेकर डेढ़ लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया गया। छह लाख से अधिक किसानों का सम्मान निधि दी गई। गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा। जल्द ही बकाया भुगतान भी होगा।
साइकिल नहीं एके47 चुनाव निशान रखे सपा
डिप्टी सीएम के निशाने पर मुख्य रूप से सपा रही। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कागजों पर सड़कें बनती थीं, लेकिन भाजपा सरकार में धरातल पर बन रही हैं। सपा सरकार में जिन लोगों ने जमीनों पर कब्जा कर बिल्डिंग बनाई थीं उन पर भाजपा ने जब बुलडोजर चलाए तो सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा को अपना चुनाव निशान बुलडोजर रख लेना चाहिए। इस पर डिप्टी सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा में माफिया का बोलबाला था, इसलिए सपा को अपना चुनाव निशान साइकिल का हटाकर एके-47 कर लेना चाहिए।
लोकार्पण- 30 मार्ग एवं एक लघु सेतु सहित 29.44 करोड़ की लागत से 30 विकास कार्य
शिलान्यास- 132 मार्ग एवं दो लघु सेतु सहित 88.27 करोड़ की लागत से 134 विकास कार्य
इनके निर्माण की घोषणा की
लखीमपुर-देवकली-अलीगंज मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, मितौली तिराहे से बड़ागंाव होते हुए महोली तक रोड चौड़ीकरण व उच्चीकरण, ऐरा-ईसानगर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जमुनिया घाट पर पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण, गाजीपुर नहर पुलिया से हरगंाव पिपरझला मार्ग तक नहर पटरी मार्ग का निर्माण, कस्ता ममरी मार्ग से परसेहरा संपर्क मार्ग, बिजुआ से अंबारा तक चार किमी रोड का निर्माण, गोला रिंग रोड के तहत अलीगंज मार्ग से बांकेगंज मार्ग से गोला खुटार मार्ग तक, कंधरापुर गोमती नदी पर काकर घाट पुल का निर्माण, ढखेरवा चौराहे से गिरजापुरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बेलरायां पनवारी मार्ग से अयोध्यापुर रमुआपुर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, बैमरिया से बबियारी मार्ग का निर्माण, एसडीएनपीडीपी मार्ग के किमी-17 से घुरघुट्टाबुजुर्ग होते हुए एलएसडी मार्ग किमी-22 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बेलतुआ पीडब्लूडी रोड से संतोष राय के खेत के पास से असेकित बस्ती पसियानपुरवा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, बिलराया-पनवारी मार्ग के किमी-48 से 57 तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, श्मशान घाट होते हुए महेवागंज संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, राजापुर चौराहे से डान वास्को नहर तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, एलबीबी बसैगापुर क्रॉसिंग से फूलबेहड़ बरौला तेंदुआ संपर्क मार्ग, कोरारा से खलीलपुर संपर्क मार्ग, पीबी मार्ग ग्राम सिकटिहा से भदूरा मार्ग तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, संसारपुर हजरतपुर मार्ग के किमी-7 से 13 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, एनएच-730 गोला खुटार मार्ग से मैलानी संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण।
इनकी रही मौजूदगी
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी, सदर विधायक योगेश वर्मा, शशांक वर्मा, मंजू त्यागी, अरविंद गिरी, बाला प्रसाद अवस्थी, रोमी साहनी, सौरभ सिंह सोनू, लोकेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. नरेंद्र सिंह एवं डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह, डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेंद्र कुमार हरदहा, अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र चौधरी, एक्सईएन एनके यादव देवेंद्र सिंह, सदन लाल गुप्ता, अरुण कुमार जैन, सहायक अभियंता राजेश कुमार, मृत्युंजय झा, विवेक चौरसिया, अंकुर मौर्य मौर्य सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में सदर विधायक रहे अलग-थलग
लखीमपुर खीरी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में सदर विधायक योगेश वर्मा अलग-थलग दिखे। डिप्टी सीएम द्वारा लगाए गए नारों पर भी खामोश रहे। संबोधन के दौरान सात विधायक डिप्टी सीएम के साथ खड़े हुए, लेकिन सदर विधायक अलग कोने में बैठे रहे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डिप्टी सीएम समेत सात विधायक व दोनों खीरी व धौरहरा सांसद कार्यकर्ता संवाद में शामिल हुए, लेकिन सदर विधायक योगेश वर्मा बाहर ही रास्ते में किनारे खड़े रहे। संवाद