ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कटक जिले में कार्गो चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने रविवार को चौद्वार थाना क्षेत्र के गोपालपुर में अजय प्रधान उर्फ भुआं के स्टॉकयार्ड में छापा मारा गया था। इस दौरान चोरी के 37 टन हार्ड कोक, तीन टन चार्ज क्रोम, दो ट्रक, दो बाइक और एक जेसीबी जब्त किया गया था।
एसटीएफ अधिकारी ने बयान जारी कर कहा, “विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने कटक जिले के गोपालपुर में अवैध कार्गो चोरी रैकेट के खिलाफ एक कार्गो चोरी भुआन उर्फ अजय प्रधान के गोदाम में छापेमारी की थी।” एसटीएफ ने कहा कि इस सिलसिले में चार आरोपियों को पकड़ा गया है। चौद्वार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है
अभी तक 32 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि इस साल एसटीएफ ने अब तक विभिन्न जिलों में कार्गो चोरी के ऐसे संगठित रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और भारी मात्रा में हार्ड कोक (299 टन), चार्ज क्रोम (219 मीट्रिक टन), कोयला (150 टन) जब्त किया है। इस सिलसिले में अभी तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसटीएफ के मुताबिक, आगे की कार्रवाई चल रही है।