उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी, मिनी-आंगनवाड़ी व आंगनवाड़ी सहायिका के हजारों पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे। जिन्हें भरने के लिए हाल ही में यूपी के 58 से भी अधिक जिलों में क्रमवार भर्ती आयोजित की गई थी। अनुमान है कि अब तक इन सभी शहरों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, इन दिनों राज्य में लगभग 55 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में अलग-अलग पदों को भरे जाने की जरूरत है। ऐसे में आयोजित की गई यह भर्ती जल्द से जल्द संपन्न कराई जा सकती है। यह भर्ती मेरिट के आधार पर पूरी कराई जानी है ऐसे में आंगनवाड़ी भर्ती को लेकर पहली मेरिट 10 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल में इसी मेरिट से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इन दिनों सफलता डॉट कॉम द्वारा FREE Current Affairs – Download Now जैसे कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के नि:शुल्क कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिन्हें ज्वॉइन कर उम्मीदवार अपने किसी भी एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन और पक्की तैयारी कर सकते हैं।
कब तक जारी होगी पहली मेरिट सूची
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक आंगनवाड़ी, मिनी- आंगनवाड़ी व सहायिका के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती की पहली मेरिट सूची 10 अक्टूबर को जारी की जा सकती है। इस संबंध में यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सभी जिलों में सबसे पहले आगरा शहर की मेधा सूची जारी की जाएगी। हालांकि आईसीडीएस की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक ऐसी कोई जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है।
कैसे शुरू करें तैयारी
अगर आप भी घर पर रहकर अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी करना चाहते हैं या अपने किसी भी एग्जाम के पूरे सिलेबस का पूरा रीविजन करना चाहते हैं तो आज ही अपने फोन पर Safalta-app डाउनलोड करें।