Sunday , September 29 2024

कोविड टीकाकरण: आज टीकाकरण का महाअभियान, सुबह सात से रात 10 बजे तक लगेंगे टीके

देहरादून जिले में आज कोविड टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है। कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का लक्ष्य हासिल करने के लिए अब हर सोमवार को महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी 250 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

 
कामकाजी लाभार्थियों को टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध
देहरादून जनपद में चार ऐसे टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें कामकाजी लाभार्थियों को टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी। जो लोग सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्यालय में ड्यूटी पर रहते हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा। इसमें सब्जी मंडी टीकाकरण केंद्र देहरादून और सब्जी मंडी टीकाकरण केंद्र ऋषिकेश में सुबह सात से सुबह 10 बजे तक टीके लगेंगे।

समय पर टीके की दूसरी खुराक अवश्य लगाएं
वहीं घंटाघर स्थित केंद्र और त्रिवेणी घाट टीकाकरण केंद्र ऋषिकेश में शाम पांच से रात 10 बजे तक टीके लगेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी. डॉ मनोज उप्रेती और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने लाभार्थियों से अपील की है कि कोविड टीके से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त करने के लिए नियत समय पर टीके की दूसरी खुराक अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि महा अभियान द्वारा दूसरी खुराक के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण तो थमा, खतरा बरकरार
प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमा हुआ है, लेकिन संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने बंदिशें हटाकर सब कुछ खोल दिया है। इससे संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती है। हालांकि सरकार की ओर से त्योहारी सीजन में जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोविड नियमों का पालन न करने पर सख्त बरतने को कहा है।
 
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव थम गया है। पिछले कई माह से प्रदेश में प्रतिदिन 50 से कम संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। रिकवरी दर में सुधार होने से वर्तमान में 172 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। त्योहारों के चलते सरकार ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाई गई बंदिशों का हटा दिया है। बाजार खुलने के समय की पाबंदी भी हटा दी गई है। कोरोना संक्रमण थमने से लोग लापरवाह बन रहे हैं।

जिससे बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। सरकार की ओर से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। लोग संक्रमण को लेकर लापरवाह न बने। इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। 
स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि त्योहारी सीजन में संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिलों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ रिकवरी दर में सुधार हुआ है। लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

कोरोना संक्रमण में स्थिरता आई है। अभी तक संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। त्योहारी सीजन में संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही बरतने पर खतरा बढ़ सकता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सैंपल जांच बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

new