Sunday , November 24 2024

बनकर तैयार हुआ चीन का पहला मालवाहक अंतरिक्ष यान, अप्रैल में होगा लांच

चीन का पहला बनकर तैयार हो गया है और उसे अब कारखाने से बाहर निकाला जाएगा। यह तियांगयोंग-2 अंतरिक्ष प्रयोगशाला को माल की आपूर्ति करेगा।122258-space

चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, अंतरिक्ष यान को दक्षिणी प्रांत हैनान से अप्रैल माह में लांच किया जा सकता है। यह तियांगयोंग-2 अंतरिक्ष प्रयोगशाला से जुड़कर प्रयोगशाला को माल की आपूर्ति करेगा।

पिछले गुरुवार को बुलाई गई समीक्षा बैठक में अधिकारियों और विशेषज्ञों ने सर्वसम्मति से यह निष्कर्ष निकाला कि मालवाहक अंतरिक्ष यान तियाझोऊ-1 कारखाने से बाहर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 तियानझोऊ-1 का भार 13 टन है और यह छह टन वजनी माल ढोने में सक्षम है।