Sunday , September 29 2024

पीएम मोदी का काशी दौरा: सिद्धार्थनगर से दोपहर बाद बनारस आएंगे प्रधानमंत्री, 5200 करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर से लौटकर दोपहर बाद वाराणसी आएंगे। पार्टी के आग्रह पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। इस दौरे में पीएम बनारस से ही आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लांच करने के साथ ही वाराणसी की पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे। करीब दो घंटे के कार्यक्रम में पीएम मिर्जामुराद के मेहंदीगंज में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रिंग रोड-2 के पैकेज-1 सहित 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही बजट में प्रस्तावित आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे।

पार्टी ने किया आग्रह
दरअसल, पहले पीएम का दौरा 25 अक्तूबर को सुबह प्रस्तावित था। मगर, जनसभा में दो लाख लोगों की सहभागिता की तैयारी में जुटी पार्टी दूसरे पहर में कार्यक्रम चाहती थी और इसके लिए पार्टी स्तर पर ही दूसरे पहर के कार्यक्रम की मांग भी की गई थी। पार्टी के आग्रह पर ही पीएम मोदी अब सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम के बाद वाराणसी आएंगे।
पहली बार पीएम मोदी नहीं करेंगे किसी भी परियोजना का शिलान्यास
उधर, पीएम के जनसभा स्थल को समतल कर अब जर्मन हैंगर पांडाल तैयार किया जाने लगा है। दूसरी तरफ लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। कारण, पीएम के लोकार्पण के साथ ही परियोजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने की तैयारी है।

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री इस बार किसी भी परियोजना का शिलान्यास नहीं करेंगे। यह पीएम का वाराणसी का ऐसा पहला दौरा होगा, जिसमें किसी परियोजना का शिलान्यास नहीं होगा। दरअसल, कई परियोजनाएं प्रस्तावित तो हैं, मगर उनमें तकनीकी बाधाओं के चलते शिलान्यास के तुरंत बाद उन पर काम शुरू होने की उम्मीद नहीं है।
मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की
मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से पीएम आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पीएम के कार्यक्रम में मामूली बदलाव की जानकारी दी और कहा कि लोकार्पण होने वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन वरिष्ठ अधिकारी करें।

लोकार्पण के साथ ही परियोजनाओं को आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाए, ताकि लोगों को राहत मिले। मुख्य सचिव ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की जाए और लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सजावट कराई जाए। उन्होंने विभागवार पूरी हुई परियोजनाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उधर, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने भी इससे पहले विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
पीएम के मंच के सामने बनेंगे चार पांडाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच के सामने चार पांडाल बनाया जाएगा। सोमवार को खेतों को समतल कर सभा स्थल में खड़े बिजली के खंभों को हटवाया गया। टेंट ठीकेदार दीपक जैन ने बताया कि पांच लाख 40 हजार वर्गफीट में पांच पांडाल लगाए जाएंगे।

इसमें मंच के सामने चार पांडाल आम लोगों के लिए होगा। सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने एडिशनल एसपी नीरज पांडेय व एसडीएम राजातालाब सिद्धार्थ यादव भी पहुंचे। इधर पार्टी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।