मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि दीपावली के पर्व को देखते हुए सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान हर हाल में एक नवंबर तक कर दिया जाए। वह बृहस्पतिवार को सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नवंबर तक वेतन भुगतान हो जाने से कर्मचारी अपना त्योहार खुशहाली पूर्वक मना सकेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दीपावली के पर्व पर पटाखों की दुकानों को आबादी से दूर लगाया जाए। दुकान लगाते वक्त इस बार का ध्यान रखा जाए कि संबंधित क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जाएं। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। मिलावट पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की जाए। खाद्य वस्तुओं के मूल्य नियंत्रित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद शुरू हो गया है। ऐसे में हर केंद्र पर सभी जरूरी सुविधाएं कर ली जाएं। डीएम केंद्र का निरीक्षण करते रहे। कृषि उत्पादन आयुक्त धान विक्रय के संबंध में मुख्य भू.स्वामी किसान के अलावा बटाईदारों को भी धान विक्त्रस्य की सुविधा देने की कार्यवाही की जाए।
बस, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि विभिन्न राज्यों में कोविड के बढ़ने केस को देखते हुए विशेष निगरानी रखी जाए। दूसरे राज्य से आने वाले मरीजों को पर अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बस, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर कोरोना जांच लगातार की जाए। निगरानी समितियां गांव.गांव जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि बीमारियों से प्रभावित जिलों में निगरानी रखी जाए। मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को केजीएमयू का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों को मिल रही सुविधाएं को देखने का भी निर्देश दिया।