Sunday , September 29 2024

मुख्यमंत्री का दौरा : सीएम योगी आज मुरादाबाद में, पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद आएंगे। वह करीब सवा दो घंटे यहां रहेंगे। इस दौरान वे डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा वे पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1008 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री लखनऊ से राजकीय विमान से सोमवार की सुबह मूंढापांडे हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सवा नौ बजे पुलिस अकादमी पहुंच कर वहां 2017 बैच के प्रदेश को मिलने वाले 72 नए डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की बतौर मुख्य अतिथि सलामी लेंगे। कोच डायरेक्टर एवं अकादमी के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताय कि इनमें 18 महिला डिप्टी एसपी शामिल हैं।

इस दौैरान मुख्यमंत्री पासिंग आउट की सर्वांग सर्वोत्तम महिला डिप्टी एसपी सुकन्या शर्मा तथा आउडोर पेपर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विवेक जावला को स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा इस परेड के फस्ट परेड कमांडर का खिताब हासिल करने वाले रवी खोखर, सेकेंड कमांडर सुकन्या शर्मा तथा थर्ड कमांडर हर्ष पांडे को भी मुख्यमंत्री स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।

पुलिस अकादमी में इस कार्यक्रम को लेकर दिन भर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। अपर पुलिस महानिदेशक (अकादमी) जय नरायन सिंह, डीआईजी (अकादमी) पूनम श्रीवास्तव ने व पुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए परेड ग्राउंड को आकर्ष ढंग से सजाया गया है।

डीआईजी अकादमी पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में पासिंग आउट परेड में शामिल प्रत्येक प्रशिक्षुओं के परिवार से अधिकतम तीन लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा जिले के जनप्रतिनिधि व सभी अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अकादमी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। चेकिंग के बाद ही लोग ग्राउंड में दाखिल हो सकेंगे। अकादमी में मुख्यमंत्री पासिंग आउट परेड के डिप्टी एसपी व मौजूद अन्य लोगों को संबोधित भी करेंगे। यहां करीब एक घंटे तक सीएम रुकेंगे।

इसके बाद वह पुलिस लाइन वापस जाएंगे। जहां एमडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह ंएमडीए द्वारा तैयार अपनी तीन योजनाओं के 1008 प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण कर 10 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपेंगे। इस दौरान उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे।

new