Sunday , September 29 2024

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बैठक में हुए शामिल

लखनऊ दौरे पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक हुई। इसके बाद सीएम योगी व मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के अफसरों के साथ भी बैठक की।

इसके पहले धामी लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मंदिर में गए और पूजा-पाठ किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लखनऊ में नौ नवंबर से शुरू हुए उत्तराखंड महोत्सव का समापन करेंगे। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

कवियों के नाम रहा उत्तराखंड महोत्सव
इसके पहले बुधवार को उत्तराखंड महोत्सव कवियों के नाम रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. करुणा पांडेय की वाणी वंदना, स्वर दायिनी स्वर दे…से हुई। इसके बाद रेणु द्विवेदी ने मैं नारी हूं, पानी जैसे हर सांचे में ढल जाती हूं…, डॉ. अमित अवस्थी ने वक्त बदलेगा, शुरुआत जरा होने दे…, रविंद्र तिवारी ने सारे रस कवि ही बहाता है…, पूरन सिंह जीना ने लॉक डाउन चालीसा सुनाकर दर्शकों को आनंदित किया।

इस दौरान भोलानाथ अधीर, डॉ. देवेश अवस्थी, हरि प्रकाश हरि व अन्य कवियों ने भी काव्य पाठ किया। महोत्सव में कवि सम्मेलन के साथ प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए 40 प्रतिभागियों ने फैशन शो में रैंप वॉक किया। वहीं, पैशन हब अकादमी द्वारा साक्षी त्रिपाठी के नेतृत्व में गणेश वंदना, प्रज्ञा के नेतृत्व में भजन व उत्तराखंड महापरिषद के रंगमंडल कलाकार ईशा बड़शीलीया, सोनम सिंह रावत व ज्योति बिष्ट ने महेंद्र गैलाकोटी के निर्देशन में मां सरस्वती शारदे गीत पर भक्तिमय प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

new