Thursday , December 19 2024

किन्नर समाज संगठित हो जाए तो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता: राज्यपाल अनुसुइया उइके

रायपुर :पंजाब केसरी भवन जोरा में 20वें अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुईया उइके शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि यदि यह समाज संगठित हो जाए तो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। किन्नर समाज में अभूतपूर्व योग्यता और प्रतिभा है। किन्नर अपनी प्रतिभा को पहचानें और आगे बढ़ें। किन्नर समाज में अभूतपूर्व ऊर्जा है। वे आशीर्वाद दें कि छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो और उन्नति के राह में निरंतर आगे बढ़े।

राज्यपाल ने कहा कि यह मेरे जीवन में पहली बार अवसर आया कि ऐसे कार्यक्रम में शामिल हो रही हूं। मैं अपने आप को धन्य मानती हूं कि मुझे इस कार्यक्रम के माध्यम से किन्नर समाज के पास आने को मिला। उन्होंने कहा कि किन्नर हमारे समाज के वे नागरिक है जिनके मुख से निकले शब्द सर्वदा पुण्यकारी होते हैं। ये ईश्वर की वे संतान हैं जो सर्वजनों के कल्याण की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने किन्नरों को मंगलामुखी की संज्ञा दी थी। प्राचीनकाल से किन्नर समाज ऐसा वर्ग है जो आत्मसम्मान से जीता है। वे समाज को ईमानदारी और मेहनत से जीवन जीने की सीख देते है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब धर्म जाति के भेदभाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में आज भी किन्नर सर्वधर्म सद्भाव के सिद्धांत पर काम करते है। सभी धर्म के लोग उनका सम्मान करते है। राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया।