Thursday , December 19 2024

COVID Third Wave Peak: अगले 10 दिन बहुत भारी, जानिए कहां-कहां पीक पर पहुंच जाएगा कोरोना, कितने केस रोज आएंगे, आम जनता क्या करे

COVID Third Wave Peak: देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और रोज रिकॉर्ड संख्या में केस आ रहे हैं। हर तरफ चिंता के साथ ही यह सवाल भी है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर कब खत्म होगी? जानकार बताने लगे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर कब अपने चरम पर होगी। आईआईटी कानपुर ने इस बारे में अनुमान जारी किया है। कहा गया है कि देश में अगले 10 दिन बहुत भारी पड़ने वाले हैं। इसी दौरान कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंचेगी। सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली और मुंबई में है। पीक के दौरान देश में 4 से 8 लाख केस रोज आ सकते हैं। फरवरी में ऐसे ही हालात बने रहेंगे और फिर मार्च में केस घटना शुरू हो जाएंगे।

IT- कानपुर के वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल के अनुसार, भारत में COVID-19 की तीसरी लहर का चरम जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में आ सकता है मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में इस महीने के मध्य तक बहुत जल्दी चरम पर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा, फिलहाल भारत के लिए भविष्यवाणी करना अधिक कठिन है क्योंकि इसका कोई सटीक मॉडल उपलब्ध नहीं है, लेकिन मुंबई और दिल्ली को लेकर अनुमान है कि जनवरी के अंत में यहां पीक होगा। तब इन दोनों महानगरों में 30 हजार से 60 हजार केस आएंगे।

COVID Third Wave Peak: पीक पर कोरोना, जानिए क्या करें क्या न करें

  • आम जनता को सलाह दी गई है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। भीड़ से दूर रहें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकालें।
  • मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से बचें।
  • सर्दी जुकाम को हल्के में न लें। जरा भी आशंका होने पर जांच करवाएं। खुद को दूसरों से अलग कर लें।
new ad