महज पांच दिन में ही दिल्ली के 20 फीसदी किशोर वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली के जिस जिले में संक्रमण का असर कम है, वहां सबसे अधिक किशोर टीका ले रहे हैं। वहीं जिन जिलों में संक्रमण अधिक है वहां किशोर टीकाकरण भी कम दर्ज किया जा रहा है। जिलों की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी समीक्षा की है और सभी जिला प्रशासनों से साझा भी किया है। एक से सात जनवरी के बीच संक्रमण दर और तीन से सात जनवरी के बीच किशोर टीकाकरण को लेकर इसमें समीक्षा की गई है।
दिल्ली में 15 से 18 वर्ष आयु की कुल आबादी 10.84 लाख है। बीते तीन जनवरी से इन्हें कोवाक्सिन की खुराक दी जा रही है।28 दिन के अंतराल में दोनों खुराक लेनी जरूरी है। तीन से सात जनवरी के बीच दिल्ली में 2.04 लाख किशोर पहली खुराक ले चुके हैं जो कुल लक्ष्य का करीब 20 फीसदी है।
जिलावार स्थिति देखें तो दक्षिण पश्चिमी जिले में सबसे कम 8.06 फीसदी कोरोना की संक्रमण दर है। जबकि सबसे अधिक संक्रमण उत्तर पश्चिमी जिले में है। यहां एक से सात जनवरी के बीच 21 फीसदी नमूने संक्रमित मिले हैं। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10.73 फीसदी संक्रमण दर है लेकिन यहां बीते सोमवार से रोजाना सबसे अधिक किशोर टीका ले रहे हैं। पिछले एक दिन में अकेले इसी जिले में 8012 किशोरों ने टीका लिया है। जबकि अन्य जिलों में यह संख्या सात हजार भी नहीं रही।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पश्चिम जिले में बीते एक सप्ताह के दौरान 20.75 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई है। यानी इस जिले में एक से सात जनवरी के बीच हर पांचवां सैंपल कोरोना संक्रमित मिला है। इसी तरह पूर्वी दिल्ली में यह दर 17.59, दक्षिण जिले में 17.33, पश्चिमी दिल्ली में 16.08, नई दिल्ली में 15.15, मध्य दिल्ली में 13.17, शाहदरा में 11.69, उत्तरी दिल्ली में 11.48, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 10.73 और दक्षिण पूर्वी जिले में साप्ताहिक संक्रमण दर 10.04 दर्ज की गई है।
इसी तरह जिलावार किशोर टीकाकरण देखें तो तीन से सात जनवरी के बीच पांच दिन में सबसे अधिक उत्तर पूर्वी जिले में 32,983 किशोर ने टीका की पहली खुराक हासिल की है। जबकि इससे कम दक्षिण पश्चिमी जिले में 25621, दक्षिण पूर्वी में 19765 और उत्तर पश्चिम जिले में 18648 किशोरों ने टीका लिया है।
11 में से 10 जिले रेड जोन में
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के ही अनुसार अब दिल्ली के 11 में से 10 जिले रेड जोन में आए हैं। इन सभी जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से कहीं अधिक है। जबकि एक जिले में यह दर 21 फीसदी तक जा पहुंची है। इनके अलावा जिस एक जिले में यह दर 10 फीसदी से नीचे है, वह दक्षिण पश्चिम है जहां 8.06 फीसदी सैंपल बीते एक सप्ताह में संक्रमित पाए गए। सर्वाधिक किशोर टीकाकरण की सूची में यह जिला दूसरे स्थान पर है जहां 25 हजार से भी ज्यादा किशोर टीकाकरण करवा चुके हैं।
किशोर टीकाकरण की जिलावार स्थिति
जिला कुल टीकाकरण संक्रमण दर (फीसदी में)
मध्य 14434 13.17
पूर्वी 15994 17.59
नई दिल्ली 15589 15.15
उत्तरी 14258 11.48
उत्तर पूर्वी 32983 10.73
उत्तर पश्चिम 18648 20.75
शाहदरा 17671 11.69
दक्षिण 15574 17.33
दक्षिण पूर्वी 19765 10.04
दक्षिण पश्चिम 25621 8.06
पश्चिमी 13721 16.08