Thursday , December 19 2024

Corona Updates Live: कर्नाटक में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा मामले, महाराष्ट्र में 40 हजार से ज्यादा नए केस

Corona Updates Live: देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामलों में कर्नाटक सबसे आगे निकल गया है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50,210 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी 22.77% है। दूसरे नंबर पर केरल है जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,449 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 38 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि सक्रिय मामले 2,64,638 पहुंच गये हैं। उधर, महाराष्ट्र अभी भी कोरोना का गढ़ बना हुआ है। प्रदेश में आज 40,805 नए कोविड मामले सामने आए। पिछले एक दिन में राज्य में कोरोना से 44 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,93,305 हो गई है। वहीं, मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी दिख रही है। आज 2,550 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए, जबकि सक्रिय मामले 19,808 रह गये हैं।

दिल्ली में स्थिति

राजधानी दिल्ली में मामलों की संख्या में कमी आती दिख रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 9,197 नए केस सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर संसद भवन परिसर में काम करने वाले अब तक 875 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें राज्यसभा सचिवालय के 271 लोग शामिल हैं।

अन्य राज्यों का हाल

  • तमिलनाडु में आज 30,580 नए COVID19 मामले दर्ज़ किए गए और 40 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 2,00,954 हैं।
  • पश्चिम बंगाल में आज 6,980 नए COVID19 मामले और 36 मौतें दर्ज़ की गईं। सक्रिय मामले 1,10,183 हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.53% रही।
  • पंजाब में आज 5,664 नए कोविड मामले सामने आए और 30 मौतें दर्ज़ की गई; राज्य में सक्रिय मामले 46,472 हैं।
  • हरियाणा में आज ओमिक्रॉन के 63 नये मामलों के अलावा 7,516 नए कोविड मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामले 57,753 हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 20.45% रही।

अगर देश की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के अब तक तीन लाख 37 हजार 704 नए केस सामने आए हैं और 488 लोगों की मौत हो गई। वहीं कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 10 हजार 50 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब भी 17.22% है।

new ad