राजोरी-जम्मू हाईवे स्थित चिंगस इलाके में पिता-पुत्र को पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर के लिए गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता-पुत्र ने टिक टॉक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसमें प्रधानमंत्री का अपमान किया गया है।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति शौकत हुसैन और उसके पिता सलाम दीन ने टिक टॉक का एक ऐसे वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड किया था, जिसमे प्रधानमंत्री का अपमान दिखाया गया। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से कहा कि वो ऐसे वीडियो या फोटो को सोशल साइट्स पर अपलोड करने से दूर रहें, जिससे देश की एकता व अखंडता भंग हो या किसी को ठेस पहुंचे। पुलिस ने क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की है।