Sunday , September 29 2024

UP Election 2022: हाथरस में भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- डबल इंजन की सरकार में बढ़ गया भ्रष्टाचार

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिकंदराराऊ के क्रीड़ा मैदान में चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है वह इतना बड़ा झूठ बोलता है। भाजपा के नेता आज प्रदेश में माफिया और गुंडाराज खत्म होने की बात कहते हैं लेकिन यह सरासर गलत है। हाथरस की घटना इसका उदाहरण है। यदि आसपास अच्छे इलाज की व्यवस्था होती तो उस बहन की जान बच सकती थी। इतना ही नहीं उसके शव का परिजनों की मर्जी के खिलाफ मध्य रात्रि में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी तरह गोरखपुर में पुलिस ने एक कारोबारी की हत्या कर दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सांड लगातार लोगों की जान ले रहे हैं ।

कहा कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो जिन लोगों की मौत आवारा गोवंश की वजह से हुई है उनके आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने दो दिन पहले हाथरस में आवारा गोवंश की वजह से किसान की मौत का भी जिक्र किया।

किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिजनों को देंगे 25-25 लाख रुपये

पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि यदि सपा की सरकार बनी तो किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिजनों की भी आर्थिक मदद की जाएगी और उन्हें 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे। लखीमपुर में किसानों को कुचलने वाली घटना को लेकर भी पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार को घेरा। पूर्व मुख्यमंत्री ने जिले की सभी विधानसभा सीटों पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

विदेश में करेंगे हाथरस की हींग की सप्लाई

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में हाथरस के कारोबार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार आई तो हाथरस के ही कारोबार को और बढ़ावा दिया जाएगा और ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि यहां की हींग की विदेशों में सप्लाई हो सके।

जरूरत पड़ी तो पेट्रोल-डीजल भी मुफ्त देंगे- अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा लैपटॉप चलाना नहीं जानते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गर्मी शांत करने की बात कह रहे हैं जबकि हम भर्ती निकालने की बात कह रहे हैं। अखिलेश यादव बोले कि हम 300 यूनिट बिजली तो फ्री देंगे ही और साथ ही जरूरत पड़ी तो डीजल और पेट्रोल भी मुफ्त में देंगे।

new ad