Thursday , December 19 2024

UP Election 2022: आज पीएम मोदी की महाराजगंज में जनसभा, गोरखपुर में रोड शो करेंगे अमित शाह और योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराजगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के पीछे मैदान में होगी। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होने वाला रोड शो ऐतिहासिक होगा। इसकी तैयारियों में भाजपा नेता जुटे हैं। रोड शो को सफल बनाने की जिम्मेदारी जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह को मिली है। वह गोरखपुर आ गए हैं। इससे पहले जलशक्ति मंत्री ने बरेली, झांसी, अयोध्या व प्रयागराज में सफल रोड शो कराया है।

छठवें चरण के चुनाव-प्रचार के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है। इसके तहत ही 28 फरवरी को रोड शो कराया जा रहा है। यह रोड शो शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगा। शहर विधानसभा क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ और ग्रामीण से विपिन सिंह प्रत्याशी हैं।

इसी सिलसिले में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक भी की और अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि रोडशो के प्रमुख महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता बनाए गए हैं। संख्या प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा, सामग्री एवं फोटोग्राफी प्रमुख शशिकांत सिंह व शिवम पांडेय, रूट इंचार्ज के साथ स्वागत में देवेश श्रीवास्तव व अच्युतानंद शाही रहेंगे।

भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह व सत्यार्थ मिश्रा को युवा टीम की जिम्मेदारी दी गई है। महिला टीम की अगुवाई अर्चना सिंह व श्वेता श्रीवास्तव करेंगे। वाहन प्रमुख धर्मवीर सिंह, सज्जा प्रमुख राधेश्याम रावत, रथ प्रमुख इंद्रमणि उपाध्याय व अजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रमुख बृजेश मणि मिश्र व चंदन आर्य, सुरक्षा प्रमुख वीरेंद्र नाथ पांडेय, प्रेमनाथ शुक्ला, जल प्रमुख निखिल मोटानी, जितेंद्र चौधरी जीतू, फूल माला प्रमुख जितेंद्र सैनी, शुभारंभ स्थल पर मंच माइक रमेश गुप्ता व गौरव तिवारी, सांस्कृतिक वाद्य यंत्र प्रमुख रणविजय शाही, अवधेश अग्रहरि, पार्किंग प्रमुख रितेश सिंह बब्बू, सोशल मीडिया प्रमुख पियूष मिश्रा, समीर श्रीवास्तव को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

new ad