Sunday , September 29 2024

गोरखपुर: मोदी-योगी की जगह अखिलेश यादव से संबंधित गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट

गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के रामडीह तोरनी गांव में शनिवार को डीजे पर गाना बजाने को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि विपक्षी, मोदी-योगी की जगह अखिलेश यादव से संबंधित गाना बजाने की जिद करने लगे, जिसको लेकर विवाद हो गया। मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए। उधर, पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक, होली के दिन गांव में डीजे पर मोदी-योगी से संबंधित गाना बजाया जा रहा था। इस गाने पर गांव के कुछ लोग नाच रहे थे। इसी बीच एक पक्ष के कई युवक वहां पर पहुंचे और अखिलेश यादव से संबंधित गाना बजाने के लिए जोर डालने लगे।

डीजे वाले ने उनकी नहीं सुनी तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। हाथापाई में कुछ लोग गिरकर चोटिल हो गए तो कइयों का कपड़ा फाड़ दिया गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन शनिवार रात में ही उन्हें छोड़ दिया, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

new