मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर 2:46 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क के समीप स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन पूजन किया। हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास सहित अन्य संतों से भी आशीर्वाद लिया। हनुमानगढ़ी दर्शन के उपरांत सीएम योगी का काफिला राम जन्म भूमि की ओर रवाना हो गए। वे राम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन पूजन करने के साथ ही राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। इसके बाद सरयू तट स्थित रामकथा संग्रहालय में रामनवमी मेले को लेकर बैठक करेंगे। योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। अपने पिछले कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ लगभग 50 बार अयोध्या का दौरा किया था।