Sunday , January 5 2025

यूपी: शिवपाल का साथ मिला तो यादव वोटबैंक में सेंध लगा सकेगी भाजपा, अखिलेश को लगेगा झटका

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रवैये से आहत सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को भी पार्टी कार्यालय में प्रसपा से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की। हालांकि भाजपा में जाने के सवाल पर चुप रहे। उन्होंने कहा कि अगले कदम के बारे में जल्द ही घोषणा करेंगे। अगर शिवपाल भाजपा में शामिल होते हैं तो यह अखिलेश व सपा के लिए बड़ा झटका होगा। साथ ही मिशन 2024 के तहत यादव वोट बैंक में सेंध लगाने में जुटी भाजपा का यह बड़ा कदम होगा।

भाजपा ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव में परिषद के पूर्व सभापति व सपा नेता रमेश यादव के बेटे आशीष यादव आशु, सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत यादव और भाजपा के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश को टिकट दिया है। इसमें आशीष यादव आशु निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

जहां तक ट्विटर की बात है तो शिवपाल कुल 12 लोगों को फालो करते हैं। इनमें राष्ट्रपति के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पीसीएफ चेयरमैन और प्रसपा के महासचिव आदित्य यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हैं।

new ad