Tuesday , January 7 2025

Hindi Top News Today LIVE: मंदिर और हिजाब पर विवाद, पढ़िए क्या हुआ अलवर, मंगलौर और बैंगलुरू में

Hindi Top News Today LIVE: देश के विभिन्न शहरों में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा की चर्चा हो रही है। ताजा खबर राजस्थान के अलवर और कर्नाटक के मंगलौर से आ रही है जहां मंदिर से जुड़े विवाद सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक के ही बैंगलुरू में हिजाब विवाद से जुड़ा नया घटनाक्रम सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि गुरुवार को मंगलौर के बाहरी इलाके में एक पुरानी मस्जिद के नीचे हिंदू मंदिर जैसी वास्तुशिल्प डिजाइन की खोज की गई है। गंजीमठ ग्राम पंचायत सीमा के तहत मलाली मार्केट मस्जिद परिसर में यह मंदिर मिला। खबर मिलते ही भारी संख्य में हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे। अभी पूरा इलाका पुलिस के कब्जे में है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित मालवीय ने शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में विकास के नाम पर 300 साल पुराने हिंदू मंदिर को गिराने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार की आलोचना की। भाजपा के राष्ट्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने अपने ट्विटर पर कहा, ‘राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ा गया।’ उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।

इसी तरह, कर्नाटक में दूसरी पीयूसी (कक्षा 12) की परीक्षाओं में हिजाब पहनकर बैठने की अनुमति देने से इनकार करने के बाद दो मुस्लिम छात्राओं ने शुक्रवार को स्वेच्छा से परीक्षा केंद्र छोड़ दिया। घटना उडुपी के विद्यालय पीयू कॉलेज में हुई।

दंगे के बाद दिल्ली में बुलडोजर चला तो इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां का दर्द फूट पड़ा। पत्थर फेंकने वालों का पक्ष लिया और कार्रवाई को केंद्र सरकार की ओर से किया गया उत्पीड़न बता दिया। बोले- 10 दिन का समय दे रहे हैं, एकतरफा कार्रवाई बंद नहीं होने पर ईद बाद देशव्यापी जेल भरो आंदोलन होगा। यदि मुसलमान सड़कों पर उतरे तो किसी से संभलेंगे नहीं। अब Tauqeer Raza Khan के बयान पर योगी सरकार की प्रतिक्रिया भी आ गई है। योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, उत्तर प्रदेश की जेलों में पर्याप्त जगह है. हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर दिल्ली में पत्थरबाजी क्यों हो रही थी, इस सवाल पर Tauqeer Raza Khan ने कहा कि अपनी और मस्जिद की सुरक्षा के लिए कुछ तो करेंगे। इसी स्थिति में पत्थर फेंके गए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने फायदे के लिए नफरत फैला रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कहा कि वह मूकदर्शक बने हुए हैं। धृतराष्ट्र जैसी स्थिति महाभारत की ओर ले जा रही।

चूहे ने 60 मिनट तक रोकी उड़ान

श्रीनगर से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान एक चूहे के कारण 60 मिनट देरी से रवाना हुआ। इस विमान को दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें चूहा मिलने के कारण उड़ान को रोकना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारी के अनुसार, श्रीनगर से जम्मू जा रहे एयर इंडिया के एआइ-822 विमान ने देरी से उड़ान भरी। इस विमान को दोपहर 2ः15 मिनट पर उड़ान भरनी थी, लेकिन यह करीब 3ः20 बजे रवाना हुआ। एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस पर प्रतिक्रिया करने से इन्कार कर दिया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, पिछले वर्ष एयर इंडिया के दिल्ली से उड़ान भरने के बाद एक विमान में चमगादड़ मिला था। उसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा और फिर वन्य जीव अधिकारियों को बुलाया गया था।

अटल पेंशन योजना से चार करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर जुड़े

नई दिल्ली, प्रेट्रः वित्त वर्ष 2021-22 तक अटल पेंशन योजना (एपीवाइ) से चार करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं। अकेले 99 लाख तो सिर्फ वित्त वर्ष 2021-22 में ही जुड़े हैं। योजना से 44 प्रतिशत महिलाएं जुड़ी हैं जबकि करीब 45 प्रतिशत एपीवाई सब्सक्राइबर्स 18 से 25 वर्ष के हैं। पेंशन फंड नियामक के मुताबिक 80 प्रतिशत सब्सक्राइबर्स ने एक हजार रुपये का पेंशन प्लान चुना है जबकि 13 प्रतिशत ने पांच हजार रुपये का पेंशन प्लान चुना है।

लंदन में नवाज से मिले बिलावल, पाक के सियासी हालात पर चर्चा

लंदन। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने गुरुवार को लंदन में पीएमएल-एन के सुप्रीमो नवाज शरीफ से मुलाकात की, जिस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में समग्र राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और राजनीति और राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर मिलकर काम करने का संकल्प लिया। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लंदन के स्टेनहोप हाउस में हुई। उल्लेखनीय है पाकिस्तान में यही दोनों पार्टियां सरकार बनाती रही हैं। वैसे पाकिस्तान के 75 साल के राजनीतिक जीवन में आधे से ज्यादा समय सैन्य शासन रहा है।

new ad