Tuesday , January 7 2025

महिला सिपाही का आरोप: मेरा पति मुझे कर रहा ब्लैकमेल, अश्लील वीडियो का डर दिखाकर संबंध तोड़ने का बना रहा दबाव

यूपी के सिद्धार्थनगर में तैनात महिला सिपाही ने मऊ के कोपागंज निवासी अपने पति पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। थाने में दी तहरीर में उसने बताया है कि अश्लील वीडियो का डर दिखाकर उसका पति संबंध तोड़ने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई। 

दर्ज मुकदमे के अनुसार आजमगढ़ निवासी महिला ने बताया कि वह सिद्धार्थनगर में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोड़रा निवासी अवनीश भारती से प्रेम प्रसंग होने के बाद दोनों ने बीते वर्ष कोर्ट में शादी की थी।

आरोप लगाया कि शादी के कुछ माह तक सब सही चलता रहा। लेकिन इधर उसका पति उससे संबंध तोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसने उसका अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इस संबंध में कोपागंज थाना पहुंचकर शुक्रवार को आरोपी पति के विरुद्ध तहरीर दी।

घटना के संबंध में एसओ कोपागंज हरेराम मौर्या ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

new ad