Thursday , December 19 2024

यूपी: टूंडला-कानपुर ईएमयू के एक कोच में शार्ट सर्किट से आग, ट्रेन न चलने से यात्री परेशान

कानपुर रेलखंड पर टूंडला-कानपुर ईएमयू के एक कोच में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर रेलकर्मियों ने आग को बुझाया।

जानकारी के अनुसार यह घटना टूंडला- फिरोजाबाद के मध्य हिरनगांव स्टेशन की है। सुबह 7:15 बजे जब ईएमयू के कोच में आग लगी तो यात्रियों में घबराहट के साथ हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही टूंडला से स्टेशन अधीक्षक टीम सहित रवाना मौके पर रवाना हुई।

ट्रेन में आग लगाने की सूचना पर दो दमकलें पहुंच गईं। ट्रेन के चालक ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। इस दौरान ईएमयू स्टेशन पर ही खड़ी रही, जिससे यात्री भी परेशान रहे। रेलवे की टीम ने कोच में आई खराबी को दुरुस्त किया, जिसके बाद 8.15 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। करीब एक माह पूर्व भी इसी ट्रेन के दो कोचों के बीच शार्ट सर्किट से आग लगी थी ।

new ad