Wednesday , December 18 2024

हमीरपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में सोमवार की रात मुंडेरा मार्ग पर गौरी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, परिजनों ने साजिश के तहत हत्या करने की आशंका जताई है।  बता दें कि मुंडेरा गांव निवासी विवेक (20) पुत्र नरेंद्र बाइक से बिना हेलमेट लगाए सुमेरपुर आ रहा था। तभी रात करीब नौ बजे गौरी मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 
सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, परिजन साजिश के तहत हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि विवेक मुंडेरा गांव निवासी किसी दूसरे व्यक्ति की बाइक लेकर कस्बे की ओर आ रहा था, तभी घटना हुई थी।

new