Thursday , December 19 2024

Ayodhya: तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवारों को कुचला, चालक की मौके पर मौत, साथी गंभीर

पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे पर मसौधा गेट बाजार के निकट बीती गुरुवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवारों को कुचल दिया। घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हालांकि मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने कार सवार दोनों घायलों को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां  डॉक्टरों ने देखते ही कार चालक को मृत घोषित कर दिया।

दूसरे का गंभीरावस्था में इलाज शुरू कर दिया। मृतक कार चालक की पहचान बजरंगी यादव पुत्र भगवती प्रसाद यादव (30) निवासी मुमताज नगर थाना कैंट अयोध्या के रूप में हुई है।

घायल एक अन्य कार सवार की पहचान अजय यादव पुत्र रामसहाय यादव (32) निवासी गंजा थाना पूरा कलंदर के रूप में हुई। उसे रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक फरार बताया जा रहा है।