अयोध्या नगर कोतवाली के साहबगंज चौकी स्थित एसबीआई बैंक में सोमवार की सुबह शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। धुआं उठने पर स्थानीय लोगों ने बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। साथ ही सूचना पुलिस को भी दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके राय में दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान कुर्सी, मेज समेत कुछ फर्नीचर जलकर राख हो गए थे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके राय ने बताया कि बैंक में प्रवेश करते ही दाहिने तरफ एसी लगा हुआ था, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुई और आग लग गई। मामले की सूचना सुबह मिली तो दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाया गया। बताया कि आग आगे के हिस्से में l नहीं जा सकी थी। इस वजह से अधिक क्षति नहीं हुई। वहीं, आग लगने की सूचना पर आईजी केपी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे, एसपी सिटी विजय पाल सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।